बुलंदशहर :सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गुलावठी रोड पर शुक्रवार कैंटर और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, वहीं 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज संयुक्त राजकीय चिकित्सालय में चल रहा है. गंभीर रूप से घायलों को बुलंदशहर के जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
कैंटर और पिकअप की भिड़ंत में दो की मौत, 9 घायल - nine people injured in road accident
बुलंदशहर में कैंटर और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घायलों का इलाज संयुक्त राजकीय चिकित्सालय में चल रहा है. गंभीर रूप से घायलों को बुलंदशहर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
कैंटर और पिक-अप की जोरदार भिड़ंत में दो की मौत, 9 घायल
सभी घायल निजामपुर थाना पिलखुवा जिला हापुड़ के निवासी हैं, जो अपने गांव से सिकंदराबाद के गांव सराय किसी परिचित की मौत के बाद वापस जा रहे थे. तभी सामने से आ रहे कैंटर ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी. इससे पिकअप में सवार लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं. फिलहाल दोनों महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST