बुलंदशहर:गाजियाबाद से रविवार को अगवा की गई 11 साल की किशोरी की हत्या कर दी गई. पुलिस ने बुलंदशहर से गन्ने के खेत से उसका शव बरामद किया है. अपहरण के बाद फिरौती की रकम ना मिलने पर किशोरी की हत्या की गई.
जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद में नानी के घर रहने वाली 11 साल की किशोरी का तीन लोगों ने रविवार को अपहरण कर लिया था. बच्ची के पिता से 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई थी. पिता द्वारा फिरौती न देने पर तीनों किडनैपरों ने बच्ची को बुलंदशहर के सराय छबीला के जंगल में गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया था. उधर, बच्ची के पिता की तहरीर पर जांच में जुटी गाजियाबाद पुलिस ने तीनों किडैनैपरों को पकड़ लिया था.
गाजियाबाद से अगवा किशोरी का शव बुलंदशहर में मिला, फिरौती न मिलने पर की गई हत्या - गाजियाबाद से अगवा किशोरी की न्यूज
गाजियाबाद से अगवा किशोरी का शव बुलंदशहर से बरामद हुआ है. अपहरण के बाद फिरौती न मिलने पर किशोरी की हत्या की गई.
गाजियाबाद से अगवा किशोरी का शव बुलंदशहर में मिला, फिरौती न मिलने पर की गई हत्या
तीनों किडैनपरों को लेकर गाजियाबाद पुलिस मंगलवार को बुलंदशहर पहुंची थी. यहां बुलंदशहर की पुलिस के साथ मिलकर तीनों की निशानदेही पर किशोरी का शव जंगल से बरामद कर लिया गया. इस पूरे मामले को लेकर बुलंदशहर के एसएसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
Last Updated : Nov 22, 2022, 7:52 PM IST