बुलंदशहर: प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया एक दिवसीय दौरे पर बुलंदशहर पहुंचे. इस दौरान वह जिला योजना समिति की बैठक में भी शामिल हुए. बता दें कि अशोक कटारिया को हाल ही में बुलन्दशहर का प्रभारी मंत्री भी नियुक्त किया गया था. वहीं ईटीवी भारत से उन्होंने कई मुद्दों पर बात की.
ईटीवी भारत से बात करते अशोक कटारिया. प्रदेश के परिवहन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया बुधवार को बुलंदशहर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने जिला योजना समिति की बैठक में जिला विकास योजना वर्ष 2019 के विकास कार्यों पर समीक्षा की. वहीं तमाम महकमों के अधिकारियों संग विकास की रूपरेखा भी तैयार की गई. इस दौरान बुलंदशहर में और भी कई अलग-अलग कार्यक्रमों में अशोक कटारिया ने शिरकत की. इस मौके पर अशोक कटारिया ने बुलन्दशहर के नुमाइश ग्राउंड में शुरू हुए दो दिवसीय उद्यम समागम का भी फीता काटकर शुभारंभ किया.
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: डीडीयू के 38वें दीक्षांत समारोह के लोगो का हुआ लोकार्पण
बुलन्दशहर में मई माह में विकास कार्यों को लेकर जिला योजना समिति की बैठक होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसमें विलम्ब होता जा रहा था, क्योंकि पूर्व में जिले के प्रभारी मंत्री का दायित्व स्वतंत्र देव सिंह सम्भाल रहे थे. शीर्ष नेतृत्व की ओर से स्वतंत्र देव सिंह को यूपी भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये जाने के बाद से जिले में प्रभारी मंत्री का स्थान रिक्त था. वहीं पिछले माह अशोक कटारिया को बुलन्दशहर का प्रभारी मंत्री बनाया गया.
प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने इस मौके पर ईटीवी भारत बात करते हुए कहा कि वह पहली बार बुलन्दशहर आये हैं और जिले का विकास उनकी प्राथमिकता है. वहीं जिले में शिक्षा से जुड़े सवाल के जवाब में अशोक कटारिया ने कहा कि बुलन्दशहर से जुड़ी तमाम समस्याओं का हल ढूंढा जायेगा. इस मौके पर ईटीवी भारत ने जिले की समस्याओं को गिनाया तो उन्होंने कहा कि जो भी जानकारी उन तक जिले के बारे में आएगी, उनका एक तरफ से समाधान किया जाएगा.