उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर सर्च अभियान, चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की निगरानी - कांवड़ यात्रा में सर्च अभियान

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए एलआईयू द्वारा अभियान चलाया गया. जिले में हर तरफ सावन माह की शुरुआत होने के बाद से न सिर्फ जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है, बल्कि जिले की पुलिस फोर्स भी सघन तलाशी अभियान चलाए हुए है.

कांवड़ यात्रा पर सख्त हुआ प्रशासन

By

Published : Jul 21, 2019, 4:25 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में रेलवे स्टेशन पर कांवड़ मेले को मद्देनजर रखते हुए तलाशी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन पर एलआईयू ,जीआरपी,और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और आने-जाने वाले लोगों की सघन तलाशी ली. हालांकि कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली. फिलहाल जिले में हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुटा प्रशासन.

कांवड़ यात्रा पर प्रशासन हुआ सख्त

  • बुलंदशहर में रेलवे स्टेशन पर लोकल इंटेलिजेंस ,आरपीएफ और जीआरपी ने अचानक संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चला दिया.
  • मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों की तलाशी की गई.
  • स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों की भी सघन तलाशी की गई.
  • ईटीवी भारत ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर चलाए जा रहे सघन तलाशी अभियान का जायजा लिया.

अब यह मुहिम लगातार चलेगी, कांवड़ मेले के मद्देनजर महाशिवरात्रि तक प्रतिदिन ना सिर्फ रेलवे स्टेशन पर बल्कि बस स्टेशनों और जो भी कांवड़ शिविर जिले भर में लगेंगे उन पर भी सरप्राइज विजिट किया जाएगा. किसी भी तरह की कोई भी समस्या किसी कावड़ यात्री को ना आए इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
-आर. पी. सिंह, इंस्पेक्टर एलआईयू

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details