बुलंदशहर: जिले के शिकारपुर में होली के दिन दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बुलंदशहर: होली पर दो सड़क हादसों में चार की मौत, कई घायल - bulandshehar
बुलंदशहर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. इस दौरान चार लोग घायल भी हुए हैं. इनमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शिकारपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को तहसील परिसर के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी पेड़ से टकरा गई. टक्कर के बाद गाड़ी में चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने गाड़ी में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला. इसमें दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. साथ ही पीड़ितों के परिजनों को हादसे की खबर दी गई. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हादसे के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है.
एक अन्य घटना में एक बाइक किसी अझात वाहन से टकरा गई. हादसे के वक्त बाइक पर एक दंपति अपने बेटे संग खुर्जा रोड़ से जा रहे थे. बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पति और बेटे को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा करके परिजनों के हवाले कर दिया. हादसे का शिकार परिवार अलीगढ़ के खैर का रहने वाला है.