बुलंदशहर:सुदीक्षा भाटी मौत मामले में आखिरकार पुलिस के हाथ 5 दिन बाद सफलता लगी है. पुलिस ने जिले के 10 हजार से अधिक बुलेट बाइक्स का डाटा खंगालने के बाद 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसआईटी की टीम ने रविवार को उस बुलेट मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है, जिससे सुदीक्षा की बाइक टकराई थी. खुलासे में सामने आया है कि सुदीक्षा की मौत महज सड़क हादसे में हुई. वहीं जांच में यह भी साफ हो गया है कि सुदीक्षा के साथ छेड़छाड़ जैसी कोई घटना नहीं हुई थी. इस बारे में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
देशभर में सुर्खियों बटोर रही सुदीक्षा भाटी मौत मामले में बुलंदशहर पुलिस ने 10,719 बुलेट मोटरसाइकिल का डाटा खंगालने के बाद में उस बुलेट मोटरसाइकिल को खोज निकाला है, जिससे सुदीक्षा की बाइक टकराई थी. इस मामले में पुलिस ने दो बाइक सवार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है.
दरअसल, बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में अमेरिका में पढ़ाई कर रही होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. तमाम चश्मदीदों के माध्यम से बुलंदशहर पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. इस बारे में रिजर्व पुलिस लाइन स्थित पुलिस सभागार में डीएम रविन्द्र कुमार की मौजूदगी में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने सिलसिलेवार वो तमाम सीसीटीवी फूटेज मीडिया के सामने पेश किए, जिनके सवालों का जवाब अब से पहले नहीं मिल पाया था.