बुलंदशहर: जनपद में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 1,467 हो गई है. इनमें से 1,188 पूर्व संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं. फिलहाल जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 244 है.
बुलंदशहर: कोरोना के 17 नए मामले आए सामने
यूपी के बुलंदशहर में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस वायरस से जनपद में 35 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. फिलहाल जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 244 है.
एसीएमओ डॉक्टर रोहताश यादव ने बताया कि बुधवार को जनपद में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं. इन सभी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है. इन सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे. सभी संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि अब तक जनपद में 1,188 पूर्व संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं.
डॉक्टर रोहताश के मुताबिक जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,467 हो गई है. जनपद में अब तक कोरोना से 35 लोगों की मौत हो चुकी है. बुलंदशहर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 244 है.