उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बुलंदशहर में 11 नए कोरोना संक्रमित मिले, 32 मरीज हुए डिस्चार्ज

By

Published : Jul 16, 2020, 9:38 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

यूपी के बुलंदशहर में गुरुवार को 11 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इस महामारी से जिले में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बुलन्दशहर में कोरोना संक्रमण के 985 मामले अब तक सामने आ चुके हैं.

Etv bharat
कोरोना के 11 नये मरीज आये सामने

बुलंदशहर: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रह हैं. गुरुवार को आई कोरोना रिपोर्ट में जिले में 11 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. अब तक कोरोना की वजह से बुलंदशहर के 25 लोगों की जान जा चुकी है. संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 985 हो गई है.

एसीएमओ रोहताश यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. बुलंदशहर जिले में वर्तमान में 212 कोरोना के सक्रिय मामले हो गये हैं. उन्होंने कहा कि आज कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है. गुरुवार को कोरोना के 32 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है.

गुरुवार को आई कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट में बुलन्दशहर नगर में 4, जहांगीराबाद में 2, स्याना, डिबाई, बीबीनगर और अनूपशहर में एक-एक संक्रमित की पुष्टि हुई है.


एसीएमओ रोहताश यादव के मुताबिक संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को ढूढने के बाद कवर किया जा रहा है. वहीं संक्रमितों को जिले के अलग-अलग कोविड हॉस्पिटल्स में भेजा गया है. अब तक जिले में कोरोना के कुल 985 मामले सामने आ चुके है.वहीं फिक्र करने वाली बात यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन के लिए ये कहीं बड़ी चुनौती है.

बुलंदशहर जिले के सभी संक्रमितों का इलाज जिले के जेपी हॉस्पिटल चिट्टा, वीआईआईटी L-1 एक्सटेंशन हॉस्पिटल के अलावा मेरठ के कोविड-19 अस्पताल, नोएडा के कोविड हॉस्पिटल, सरस्वती मेडिकल कॉलेज हापुड़, कोविड-19 हॉस्पिटल अलीगढ़ में भी किया जा रहा है. जिले के बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर भी भेजे जा रहे है. जिले में अब तक 748 कोरोना मरीज उपचार के बाद स्वस्थ भी हुए हैं. आज बुलन्दशहर में 32 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ घोषित किया गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details