बिजनौर: जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र में सोमवार को बैनर फटने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ. पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
दो पक्षों में जमकर पथराव, वीडियो वायरल
यूपी के बिजनौर में सोमवार को दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूरे प्रकरण की जांच कर रही है.
पथराव का वीडियो वायरल
मामला स्योहारा थाना क्षेत्र के तकिसराय मोहल्ले का है. होली के दिन बैनर फटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. इस मारपीट और पथराव का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल
मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को लगाया गया है. एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के प्रिंटिंग प्रेस का बैनर फाड़ दिया था. जिसमें बैनर के रुपये की भरपाई को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.