देहरादून/बिजनौर :डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर उत्तराखंड एसटीएफ इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी के तहत आज बिजनौर के चांदपुर में उत्तराखंड एसटीएफ और बिजनौर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में 20 हजार के इनामी बदमाश कुलदीप सिंह उर्फ केडी का पीछा किया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग हुई. लेकिन अंधेरा का फायदा उठाते हुए बदमाश गन्ने के खेतों में जा छिपे.
उत्तराखंड STF और यूपी पुलिस का बिजनौर में ऑपरेशन, वांटेड क्रिमिनल केडी को लगी गोली - इनामी बदमाश कुलदीप सिंह
उत्तराखंड एसटीएफ और यूपी पुलिस बिजनौर में इनामी बदमाश कुलदीप सिंह का पीछा कर रही है. कुलदीप को गोली लगी है और वह अपने साथियों के साथ गन्ने के खेतों में छिप गया है. पुलिस फिलहाल पूरे इलाके में कॉम्बिंग कर रही है.
बताया जा रहा है कि बदमाश इस वक्त गन्ने के खेतों में छिपे हैं. जिस पर पुलिस टीम की कॉम्बिंग जारी है. इस ऑपरेशन में उत्तराखंड एसटीएफ और बिजनौर पुलिस संयुक्त रुप से ऑपरेशन कर रही है. बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं.
20 हजार रुपये के इनामी बदमाश कुलदीप सिह उर्फ केडी पर ट्रिपल मर्डर, किडनैपिंग और फिरौती आदि मामले दर्ज हैं. आज उत्तराखंड एसटीएफ टीम को केडी के बिजनौर में छिपे होने की सूचना मिली थी. जिस पर एसटीएफ ने चांदपुर पुलिस के संपर्क किया और बिजनौर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन के लिए मौके पर छापेमारी की. इस मुठभेड़ में केडी को गोली लगी है. बताया जा रहा है कि घायल अवस्था में केडी अपने साथी बदमाशों के साथ गन्ने के खेतों में छिप गया है.