बिजनौरः प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार को जनपद में दो और नए कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. यह दोनों जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. मामले की जानकारी के बाद जिला प्रशासन ने संक्रमितों के गांवों के 1 किलोमीटर के दायरे को सील करा दिया.
बिजनौरः कोरोना के दो नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 6 - मुंबई से आए युवक में कोरोना की पुष्टि
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में मंगलवार को कोरोना के दो नए मामले सामने आए है, जिन्हें एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
दो नए कोरोना संक्रमित
मंगलवार को जनपद में दो और कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब जनपद में संक्रमितों की संख्या 6 हो गई. जिले के मंडावर का रहने वाला व्यक्ति 11 मई को मुंबई से लौटा था. इसके सैंपल की जांच कराए जाने पर इसमें कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं जिले के किरतपुर थाने के रम्पुरा के रहने वाले एक युवक में भी कोरोना की पुष्टि हुई है.
डीएम रमाकांत पांडे ने बताया कि जनपद में दो नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जनपद में अब कुल संक्रमितों की संख्या 6 हो गई है. वहीं जनपद में कुल चार हॉटस्पॉट हैं. दोनों संक्रमितों को एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. साथ ही इनके गांव और उसके आस पास के सभी क्षेत्रों को सैनिटाइज भी कराया गया.