उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: नकली दवा का कारोबार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - bijnor crime news

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा रविवार को एक मकान से नकली दवा बरामद की गई है. इस कारोबार को करने वाले सहित दवा की खरीद-फरोख्त कर ज्यादा दामों में बेचने वाले पंजाब के 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

नकली दवा का कारोबार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Sep 22, 2019, 5:03 PM IST

बिजनौर: जिले के थाना कोतवाली शहर की पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा रविवार को सिरधनी रोड से एक मकान से नकली दवा बरामद की गई है. इस कारोबार को करने वाले सहित दवा की खरीद-फरोख्त कर ज्यादा दामों में बेचने वाले पंजाब के 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से ढाई लाख रुपये की नकली दवा बरामद की है.

मामले की जानकारी देते सीओ.


क्या है पूरा मामला

  • मामला जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र का है.
  • जहां मुखबिर की सूचना पुलिस ने मोहसिन के घर छापा मारा था.
  • छापे में ढाई लाख रुपये के कीमत की नकली दवा बरामद की गई है.
  • पुलिस ने पंजाब से दवा खरीदने आए ओंकार सिंह और गुरुविंद को भी गिरफ्तार कर लिया है.
  • पुलिस पूछताछ में ओंकार सिंह ने बताया कि वह यहां से दवाई ले जाकर पंजाब में 50 गुने दामों पर बेचने का काम करता थे.
  • इससे उन्हें काफी लाभ होता था और यह लोग काफी समय से इस कारोबार को कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें- भीड़ का इंसाफ! पुलिस ने काटा चालान, नहीं दी रसीद तो सिपाही को पीटा

मकान मालिक मोहसिन ने बताया कि वह यह दवाएं मुरादाबाद से एक सरदार से खरीद कर लाता था. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में दवा बरामद की है. इन दवा की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये बताई जा रही है.
-अरुण कुमार, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details