बिजनौर: जिले के थाना कोतवाली शहर की पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा रविवार को सिरधनी रोड से एक मकान से नकली दवा बरामद की गई है. इस कारोबार को करने वाले सहित दवा की खरीद-फरोख्त कर ज्यादा दामों में बेचने वाले पंजाब के 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से ढाई लाख रुपये की नकली दवा बरामद की है.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र का है.
- जहां मुखबिर की सूचना पुलिस ने मोहसिन के घर छापा मारा था.
- छापे में ढाई लाख रुपये के कीमत की नकली दवा बरामद की गई है.
- पुलिस ने पंजाब से दवा खरीदने आए ओंकार सिंह और गुरुविंद को भी गिरफ्तार कर लिया है.
- पुलिस पूछताछ में ओंकार सिंह ने बताया कि वह यहां से दवाई ले जाकर पंजाब में 50 गुने दामों पर बेचने का काम करता थे.
- इससे उन्हें काफी लाभ होता था और यह लोग काफी समय से इस कारोबार को कर रहे थे.