बिजनौर:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को है. इस संबंध में रविवार को एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने महिला थाने का निरीक्षण किया. वार्षिक निरीक्षण के दौरान एसपी ने महिला थाने में रखें हथियार और दंगों के समय पहने जाने वाली पुलिसकर्मियों की किट को चेक किया. साथ ही एसपी ने थाने के रिकॉर्ड की भी जांच की. जांच के दौरान एसपी ने महिला पुलिसकर्मियों और पुरुष पुलिसकर्मियों को रिकॉर्ड को सही तरीके से रखने और थाने में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए. एसपी ने महिला अंतरराष्ट्रीय दिवस को लेकर कहा कि महिलाओं के सम्मान में किसी भी तरीके की लापरवाही न की जाए.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पहले महिला थाने की हुई चेकिंग. यह भी पढ़ें:बिजनौर में गुलदार का हमला, बच्चे की मौत
'किट के साथ रहें तैयार'
एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने थाना कोतवाली शहर के महिला थाने का निरीक्षण करते हुए सभी महिला पुलिसकर्मियों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव और आने वाले त्योहारों को देखते हुए सभी महिला पुलिसकर्मी दंगे की किट के साथ ड्यूटी पर मौजूद रहें. इससे किसी भी समय किट की जरूरत पड़ने पर तुरंत उसको पहन कर सुरक्षा संबंधित एक्शन लिया जा सके. शहर में किसी भी प्रकार का कोई भी तनाव फैलने से रोकने के लिए पुलिसकर्मी हमेशा तैयार रहें. एसपी ने महिला अंतरराष्ट्रीय दिवस को लेकर कहा कि महिलाओं के सम्मान में किसी भी तरीके से महिला पुलिसकर्मियों और पुलिसकर्मियों द्वारा ढील नहीं दी जाए.
पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश
थाने में आने वाले सभी महिलाओं और बेटियों से संबंधित समस्याओं को तुरंत सुनकर उसका निराकरण किया जाए. एसपी ने महिला थाने का निरीक्षण करते हुए सभी रिकॉर्ड को चेक किया और जहां भी कमी पाई गई वहां पर महिला पुलिसकर्मी इंस्पेक्टर गुड्डी गंगवार सहित सभी महिला पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए.