उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: 20 अप्रैल से कुछ उद्योगों को मिलेगी छूट, हॉटस्पॉट रहेंगे सील - लॉकडाउन के दौरान मिलेगी छूट

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में जिलाधिकारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लॉकडाउन में छूट को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिले में जिन जगहों को कोरोना हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित किया गया है. वहीं 3 मई तक पूरी तरह से लॉकडाउन लागू रहेगा.

20 अप्रेेैल से मिलेगी छूट
20 अप्रेेैल से मिलेगी छूट

By

Published : Apr 18, 2020, 6:25 PM IST

बिजनौर: लॉकडाउन को लेकर जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि बिजनौर में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 13 मरीज मिल चुके हैं. इन सभी मरीजों के घर के सदस्यों और गांव के 1 किलोमीटर के दायरे को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. इस प्रक्रिया के दौरान कोई भी व्यक्ति इन हॉटस्पॉट की जगह से न तो अंदर जा सकता है और न ही बाहर जा सकता है.

प्रशासन की ओर से भी इन सभी हॉटस्पॉट पर पूरी नजर रखी जा रही है. लॉकडाउन के दौरान 20 अप्रैल से गृह मंत्रालय की ओर से गाइडलाइन के अनुसार इन हॉटस्पॉट के लोगों को किसी तरह की कोई छूट नहीं दी जाएगी.

प्रशासन छूट देने पर करेगा विश्लेषण
जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने बताया कि लॉकडाउन को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से छूट देने के लिए 20 अप्रैल के बाद जो भी गाइडलाइन जारी हुई है, उसको लेकर जनपद बिजनौर में सभी 13 हॉटस्पॉटों को पूरी तरीके से 3 मई तक सील रखा जाएगा. वहीं जनपद में बढ़ रहे कोरोना वायरस को देखते हुए जहां जिला प्रशासन को लगेगा कि गाइडलाइन के तहत छूट दी जा सकती है, वहां छूट मिलेगी नहीं तो 3 मई तक पूरे जिले में लॉकडाउन लागू रहेगा.

इन छोटे उद्योगों को मिली है छूट
किसानों को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी किसानों से गेहूं खरीद की योजना बनाई जा रही है. साथ ही किसानों को सभी फसलों की बुवाई 20 अप्रैल से की जा सकेगी. दो पहिया वाहन पर एक व्यक्ति और 4 पहिया वाहन पर 2 व्यक्ति को आने जाने दिया जाएगा. वहीं गांव क्षेत्र में छोटे उद्योग सहित पेपर और अन्य जरूर सामान बनाने वाली फैक्ट्री को चलाने के लिये भी छूट सोशल डिस्टनसिंग का पालन रखते हुए दी गई है.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट को नहीं है छूट
लोगों की आवाजाही से संबंधित किसी भी तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को कोई छूट नहीं है. 20 अप्रैल के बाद नियमों का पालन करते हुए इस प्रक्रिया को किया जाएगा. डीएम रमाकान्त पांडे ने बताया कि हमारे यहां लगभग 663 लोगों को आइसोलेट किया गया है, जिसमे से 450 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं 213 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में 82 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा 931 पहुंचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details