बिजनौर: नांगल सोती थाना परिसर में एसएचओ द्वारा एक युवक को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एसएचओ वली मोहम्मद युवक को पट्टे से पीटते नजर आ रहे हैं. इस मामले पर आलाधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. वहीं एसपी सिटी मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
बिजनौर: एसएचओ ने थाना परिसर में युवक को पीटा, वीडियो वायरल - एसएचओ ने थाना परिसर में युवक को पीटा
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एसएचओ द्वारा युवक को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एसपी सिटी का कहना है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
एसएचओ ने थाना परिसर में युवक को पीटा.
जाने पूरा मामला
- मामला जनपद बिजनौर के नांगल सोती थाना परिसर का है.
- थाने में तैनात एसएचओ वली मोहम्मद का एक युवक को पट्टे से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है.
- लोगों का कहना है कि यह वीडियो करीब डेढ़ महीने पुराना है.
- इस मामले पर एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
- उनका कहना है कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है.
- मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.