बिजनौर:उत्तर प्रदेश में 11 जुलाई से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में जनपद बिजनौर में रविवार को नगर पालिका द्वारा फायर विभाग टीम के सहयोग से पूरे शहर को सैनिटाइज करने का काम किया गया. सैनिटाइजेशन के दौरान फायर ब्रिगेड की टीम ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी से शहर की सभी दुकानों और बिल्डिंगों को सैनिटाइज किया है. सीओ ने बताया कि कोविड-19 को लेकर जिला अधिकारी और एसपी संजीव त्यागी के निर्देश पर जिले की पांचों तहसील में फायर टीम द्वारा सैनिटाइजेशन किया गया.
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिजनौर को किया गया सैनिटाइजेशन - बिजनौर ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बिजनौर में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. इसी को देखते हुए पूरे शहर को सैनिटाइज किया गया.
जनपद में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए रविवार को जिला अधिकारी रमाकांत पांडे और पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी के दिशा-निर्देश पर जनपद की सभी 5 तहसीलों में फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा सड़कों सहित दुकानों और बिल्डिंगों को सैनिटाइज किया गया. इस प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 के बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए इस अभियान को फिर से एक बार पूरे जनपद में चलाया जा रहा है.
इस अभियान के तहत सभी सड़कों और दुकानों को सैनिटाइज किया जा रहा है. फायर ब्रिगेड के सीओ महेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी और एसपी के निर्देश पर फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा शहर सहित सभी तहसीलों को सैनिटाइज किया जा रहा है.