बिजनौरःजिले में मानवता को शर्मसार करने का ऐसा मामला सामने आया, जिसने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. शेरकोट थाना क्षेत्र के एक युवक ने अपनी ही मासूम भतीजियों को हवस का शिकार बना डाला. युवक दोनों मासूम बच्चियों को बहला फुसलाकर एक सुनसान खेत में ले गया. यहां उसने दोनों मासूमों के साथ गलत काम किया और फरार हो गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. फिलहाल दोनों मासूम बच्चियों को इलाज के लिए मेरठ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, फरार अभियुक्त की पुलिस तलाश कर रही है.
दरअसल, शेरकोट थाना क्षेत्र में रविवार रात बारात आई थी. शादी समारोह में सभी परिजन लोगों के स्वागत और आवभगत में व्यस्त थे. इसी दौरान आरोपी चाचा की गंदी नजर 6 और 5 साल की दो मासूम बच्चियों पर पड़ी. वह दोनों मासूम बच्चियों को बहला-फुसलाकर सुनसान खेत में ले गया. यहां उनके साथ उसने गलत काम किया और फरार हो गया. परिजनों को दोनों मासूम बच्चियां बदहवास हाल में मिली. होश आने के बाद दोनों ने परिजनों को आपबीती बताई, जिसे सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. इसके बाद परिजनों ने पुलिस से इसकी शिकायत की.