उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: लूट का 'षड्यंत्र' रच रहे थे 5 बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार - अपराधियों के पास से 5 अवैध तमंचे बरामद

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच शातिर अपराधियों को धर दबोचा है. ये शातिर जनपद में अभी तक कई बड़ी लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

बिजनौर पुलिस ने 5 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया.

By

Published : Nov 7, 2019, 11:51 PM IST

बिजनौर: अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर कुछ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. क्योंकि ये पांचों शातिर बदमाश चांदपुर थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने की षड्यंत्र रच रहे थे. लिहाजा इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

बिजनौर पुलिस ने 5 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया.

पांच तमंचे सहित 10000 रुपये बरामद
पुलिस के मुताबिक, ये शातिर जनपद में कई बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने इनके पास से एक मारूती कार, चार तमंचे 10 जिंदा कारतूस सहित 10000 रुपये नगदी के तौर पर बरामद किया है. फिलहाल पुलिस सभी लुटेरों पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details