बिजनौर: जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एक युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. दरअसल, दो दिन पहले एक युवक को गोली मारने के बाद आरोपी फरार चल रहा था. वहीं गोली लगने के बाद युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था. दिनदहाड़े हुई इस हत्या को लेकर एसपी ने टीम गठित कर जल्द हत्या का खुलासा करने की बात कही थी. पुलिस ने सोमवार को हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले अनीस उर्फ कालिया नाम के व्यक्ति को दिनदहाड़े गोली मार दी गई थी. गोली लगने के बाद इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी तालिब को गिरफ्तार कर लिया है.