बिजनौर: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. ऐसे में बिजनौर में भी लोग CAA के विरोध में सड़कों पर उतरे. लोगों ने बाजार बंद कर विरोध दर्ज कराया. वहीं व्यापारी नेता का कहना है कि विरोध का यह तरीका सही नहीं है. इससे आसमाजिक तत्व सक्रिय हो सकते हैं.
बाजार बंद कर किया प्रदर्शन
- घंटाघर चौराहे पर स्थित मुख्य बाजार बंद कर लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया.
- सुरक्षा के मद्देनजर बाजार में भारी पुलिस बल तैनात रहा.
- व्यापारी नेता ने बताया कि जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ पुलिस ने अवैध व्यवहार किया.
- छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार व CAA के विरोध में व्यापारियों ने बाजार को बंद किया है.