उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में बदमाशों ने बुजुर्ग की गोली मारकर की हत्या

यूपी के बिजनौर जिले में बदमाशों ने एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने घर में सो रहे बुजुर्ग के कनपटी पर गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल करने में जुट गई है.

बिजनौर में बुजुर्ग की हत्या.
बिजनौर में बुजुर्ग की हत्या.

By

Published : Dec 1, 2020, 12:08 PM IST

बिजनौरःजिले में अज्ञात बदमाशों ने बजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस हत्या के कारणों की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने बुजुर्ग के शव का पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है.

कनपटी में गोली मारी
जनपद के नांगल सोती थाना क्षेत्र के गढ़वाल गांव में सोमवार की तड़के घर पर सो रहे बुजुर्ग व्यक्ति सुरेश सैनी की अज्ञात बदमाश द्वारा कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस हत्या की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हत्या के कारणों का पता लगा रही पुलिस
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि अज्ञात बदमाशों द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है. घरवालों से पूछताछ की गई है लेकिन अभी तक हत्या किसने और क्यों की है कारणों का पता नहीं चल पाया है. हत्या के खुलासे के लिए स्वाट टीम सहित एसपी क्राइम को लगाया गया है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details