उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या - बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बिजनौर में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
बिजनौर में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

By

Published : Aug 8, 2021, 2:45 PM IST

बिजनौर:जिले में अज्ञात बदमाशों ने डेरे की रखवाली कर रहे चौकीदार को बांधकर जमकर पीटा. चौकीदार की पिटाई के बाद मौत हो गई. चौकीदार के हाथ पैर बांधकर लाठी डंडो से पीटकर बदमाशों ने हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस के कई अफसर और भारी फोर्स घटनास्थल पर जायजा लेने पहुंचे. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पूरा मामला थाना मण्डावर के इच्छावाला इलाके का है.

जानिए पूरा मामला

बिजनौर जिले के मण्डावर थाना इलाके के इच्छावाला गांव के खेतों पर बने डेरे पर कुलविंदर सिंह चौकीदारी का काम करता था. कुलविंदर सिंह रवि चौहान नाम के व्यक्ति के खेतों की देखभाल करता था. देर रात अज्ञात बदमाशों ने कुलविंदर सिंह के हाथ पैर बांधकर पीट पीटकर हत्या कर दी. बदमाश डेरे से ट्रैक्टर भी लूट कर ले गए. मृतक कुलविंदर मण्डावर थाने के खैराबाद गांव का रहने वाला था. हत्या की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया, जब पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है. उधर मृतक बुजुर्ग के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

एसपी ने फोन पर बताया कि सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लिया गया. मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं. अपर पुलिस अधीक्षक नगर,क्षेत्राधिकारी नगर,थाना प्रभारी मण्डावर द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है. पंचायतनामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details