बिजनौर: बिजनौर में तेज रफ्तार के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया. मामला शहर के किरतपुर थाना क्षेत्र के बढ़ापुर गांव का है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. बाइक में पति-पत्नी और दो मासूम बच्चे सवार थे. टक्कर लगने से महिला और एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पिता और एक 6 वर्षीय मासूम गंभीर रुप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
तेज रफ्तार के चलते हुआ दर्दनाक हादसा
- एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
- टक्कर लगने से बाइक सवार महिला और एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.
- वहीं पिता और 6 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से इस हादसे में घायल हो गए.
- घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पंहुची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.