बिजनौर: जनपद के थाना नगीना की एक महिला ने परिवार के ही भतीजे और उसके साथी पर तमंचे के बल पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि इस घटना को लेकर पुलिस आरोपियों से मिली हुई है और मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है. महिला इंसाफ के लिए 3 महीने से थाने और एसपी ऑफिस के चक्कर काट रही है.
बिजनौर: महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही महिला - क्राइम समाचार
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी पर पुलिस द्वारा मुकदमा न लिखे जाने का मामला सामने आया है. महिला इंसाफ के लिए 3 महीने से थाने और एसपी ऑफिस के चक्कर लगाने को मजबूर है.
महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म
इसे भी पढ़ें : गोरखपुर: शादी का झांसा देकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म
इंसाफ के लिए भटक रही पीड़ित महिला -
- जनपद के थाना नगीना का है मामला.
- एक महिला के साथ उसके ही रिश्तेदारों ने सामूहिक दुष्कर्म किया.
- वह मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने व एसपी आफिस के चक्कर काट रही है, लेकिन उसकी फरियाद सुनी नहीं जा रही.
- महिला का आरोप है कि लगातार आरोपियों द्वारा उसको ब्लैकमेल किया जा रहा है.
- आरोपियों द्वारा उसकी बनाई गई अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी जा रही है.
- इस घटना को लेकर पुलिस भी महिला की मदद नहीं कर रही है.