उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर फैलाई अफवाह, पुलिस कर रही चिन्हित

कोरोना वायरस संकट के बीच कुछ असमाजिक तत्व अफवाह फैलाने में जुटे हुए हैं. बिजनौर के अलग-अलग क्षेत्रों में अफवाहों की वजह से लोग सकते में आ गए. ऐसे में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों को पुलिस चिन्हित कर रही है.

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को पुलिस कर रही चिन्हित.
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को पुलिस कर रही चिन्हित.

By

Published : Mar 23, 2020, 3:02 PM IST

बिजनौर: कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया के जरिए अफवाह और अंधविश्वास फैलाया जा रहा है. जिसे लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. शासन-प्रशासन की तरफ से जहां लोगों को अफवाह के प्रति जागरुक किया जा रहा है, वहीं पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित करने में जुटा हुआ है.

अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई .

अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई

जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में अफवाहों का सिलसिला सोशल मीडिया पर कुछ शरारती तत्व फैला रहे हैं. रविवार को देशभर में जनता कर्फ्यू लगने के बाद देर रात जब लोग अपने घरों में सो रहे थे. तभी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सोशल मीडिया पर कुछ शरारती तत्वों ने अफवाह फैलाई कि गांव में एक ही परिवार के कुछ लोगों की सोते समय कोरोना से मौत हो गई गए. आप सभी लोग अपने घर से बाहर निकल जाएं.

इस तरह की फर्जी अफवाह से जनता में हड़कंप मच गया और नगर और कस्बों में लोग अपने घरों से बाहर सड़कों पर आ गए. फर्जी अफवाह की सूचना मिलने पर उन क्षेत्रों में पुलिस पहुंची, जिसके बाद सड़कों पर खड़े लोगों को समझा कर उनको घर भेजा गया.

कुछ शरारती तत्वों ने देर रात शहर की फिजा बिगाड़ने का काम किया है, जिनको सोशल मीडिया द्वारा ट्रेस किया जा रहा है. ट्रेस होने के बाद शरारती तत्वों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. जनता से अपील है कि इस तरह की किसी भी अफवाह के चक्कर में ना पड़ें.

संजीव त्यागी, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details