बिजनौरः नजीबाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस की कस्टडी से निकलकर मेडिकल स्टोर संचालक ने होटल की छत से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. गौरतलब है कि शुक्रवार को हरियाणा राज्य के पंचकूला शहर से आई पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं के मामले में मेडिकल स्टोर संचालक संजीव को गिरफ्तार किया था.
पुलिस कस्टडी से निकलकर युवक ने होटल की छत से लगाई छलांग, मौत - मेडिकल स्टोर संचालक संजीव
बिजनौर में एक मेडिकल स्टोर संचालक ने होटल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस उसे गिरफ्तार कर होटल के कमरे में पूछताछ के लिए गई थी.
मेडिकल स्टोर संचालक संजीव
संजीव को हरियाणा पुलिस नजदीक के नामी गिरामी वालिया होटल में पूछताछ के लिए लाई थी, लेकिन इसी बीच पुलिस की बड़ी लापरवाही की वजह से संजीव ने 50 फीट ऊंची होटल की छत से नीचे छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई. यूपी व हरियाणा पुलिस ने संजीव को जिला अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.