बिजनौर: जिला प्रशासन ने डाक विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर एक बेहतर पहल शुरू की है. इस पहल में माइक्रो एटीएम के जरिए लाभार्थियों के पैसे उनके घरों तक पहुंचाए जाएंगे. मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह ने डाक अधीक्षक को निर्देश दिए कि कोरोना से निपटने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में डाक विभाग वाराणासी की तर्ज पर जिला बिजनौर के ग्रामवासियों को उनके गांव में नकद धनराशि निकालने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
सीडीओ ने अधिकारी को दिए विशेष दिशा-निर्देश
धनराशि निकासी प्रक्रिया के दौरान ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए. साथ ही सामाजिक दूरी का पालन कराने में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, रोजगार सेवक, शिक्षा मित्र डाक विभाग के कर्मियों को पूरा सहयोग देंगे.
ग्रामीणों को नकद धनराशि की सुविधा उपलब्ध कराते हुए सुनिश्चित किया जाए कि जिस स्थान पर इस व्यवस्था का इंतजाम होगा, वहां सफाई का ध्यान रखा जाए. साथ ही हाथ धोने के लिए साबुन और पानी की बाल्टी जरूर रखी जाए.