बिजनौर:जिले की पुलिस और स्वाट टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री से बने और आधेबने 18 अवैध शस्त्र बरामद किए हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस फैक्ट्री को चलाने वाले दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है. उनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला.
खंडहर मकान में बन रहे थे हथियार
ग्राम पंचायत चुनाव को देखते हुए एसपी के निर्देश पर अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों को चलाने वाले और इनकी खरीद-फरोख्त करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत चांदपुर पुलिस और स्वाट टीम ने गांव सैंधवर के एक खंडहर मकान में चल रही अवैध फैक्ट्री पर छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी खेम सिंह और अरविंद अवैध रूप से शस्त्र बना रहे थे. पंचायत चुनाव को देखते हुए यह लोग भारी मात्रा में अवैध असलहा बना रहे थे.
अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार - एसपी डॉ धर्मवीर सिंह
बिजनौर जिले की पुलिस और स्वाट टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान एक अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर भाग गया. गिरफ्तार आरोपी को विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.
दो आरोपी गिरफ्तार.
ये बोले अधिकारी
एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि खेम सिंह और अरविंद साथ मिलकर आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध रूप से असलहा बना रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे .315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, एक बंदूक देसी, 12 बोर के कारतूस और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.