उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो अभियुक्त गिरफ्तार, एक फरार - bijnore news in hindi

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है. फैक्ट्री से दो अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं, जबकि उनका तीसरा साथी फरार हो गया.

अवैध असलहा फैक्ट्री का भांडाफोड़.

By

Published : Nov 6, 2019, 7:33 PM IST

बिजनौर:अयोध्या विवाद में आने वाले फैसले को लेकर जनपद बिजनौर पुलिस एसपी के दिशा निर्देश पर लगातार बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है. इसी कड़ी में नजीबाबाद पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है.

अवैध असलहा फैक्ट्री का भांडाफोड़,

अवैध असलहा फैक्ट्री का भांडाफोड़

  • मामाला नजीबाबाद थाने का है.
  • थाना नजीबाबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव रम्मन वाला के पास बंद पड़े मुर्गी फार्म हाउस पर अवैध रूप से शस्त्र बनाए जा रहे हैं.
  • सूचना पर मौके पर पहुंची स्वाट टीम और पुलिस टीम ने मुर्गी फार्म पर छापा मारा.
  • मुर्गी फार्म स्थित अवैध असलहा फैक्ट्री से 22 अवैध शस्त्र बने हुए बरामद किए हैं.
  • अर्धनिर्मित तमंचे और पिस्टल भी भारी मात्रा में बरामद किए गए हैं.
  • पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनका तीसरा साथी मौके से फरार हो गया.

अवैध शस्त्र फैक्ट्री से दो आरोपी विशाल और नरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनका तीसरा साथी फारुक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. ये शस्त्र अयोध्या फैसला के आने के बाद असामाजिक तत्वों द्वारा प्रयोग किए जा सकते थे.
-संजीव त्यागी, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details