बिजनौर: जिले के कोतवाली शहर के भरत विहार कॉलोनी में एक होमगार्ड ने मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी सहित बच्चों के कमरे को आग के हवाले कर दिया. होमगार्ड ने ससुराल पक्ष की ओर से 30 हजार रुपयों की मांग की थी जो कि पूरी नही हुई. इस वजह से होमगार्ड ने पत्नी सहित बच्चों को जान से मारने की नीयत से मिट्टी का तेल छिड़कर घर को आग के हवाले कर दिया.
बिजनौर: मांग पूरी न होने पर होमगार्ड ने पत्नी सहित बच्चों को किया आग के हवाले - बिजनौर समाचार
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में होमगार्ड ने मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी सहित बच्चों के कमरे को आग के हवाले कर दिया. आनन फानन में आग की सूचना पर आस पास के लोगों ने आग पर काबू पाकर कमरे में फंसे होमगार्ड के परिवार को बाहर निकाला.
होमगार्ड ने पत्नी सहित बच्चों को किया आग के हवाले.
जानिए क्या है पूरा मामला
- कोतवाली शहर बिजनौर की भरत विहार कॉलोनी का मामला है.
- होमगार्ड ब्रजपाल ने पत्नी सहित बच्चों को जान से मारने की नीयत से मिट्टी का तेल छिड़कर घर को आग के हवाले कर दिया.
- घर में सो रही होमगार्ड की पत्नी और बच्चों के जलने से हाहाकार मच गया.
- आग इतनी भयंकर थी कि कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.
- आनन फानन में आस पास के लोगों ने आग पर काबू पाकर कमरे में फंसे होमगार्ड के परिवार को बाहर निकाला.
- घटना को अंजाम देने के बाद होमगार्ड मौके से फरार हो गया.
- होमगार्ड की पत्नी बबीता ने बताया कि उसका पति पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है.