बिजनौर:जिले में एक तेज़ रफ्तार कार और सीओ नजीबाबाद की सरकारी गाड़ी में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में सीओ सहित चार लोग घायल हो गए. कार सवार एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
तेज रफ्तार कार ने सीओ की गाड़ी में मारी टक्कर, 5 घायल
बिजनौर जिले में एक तेज रफ्तार कार और सीओ की गाड़ी में भिड़ंत हो गई. हादसे में सीओ सहित चार लोग घायल हो गए. कार सवार एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
मुख्यालय से सर्किल क्षेत्र जा रहे थे सीओ
सीओ और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे में दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए. थाना कोतवाली के हनुमत पेदा चौकी क्षेत्र में घटना देर शाम हुई. नजीबाबाद सर्किल में तैनात सीओ गजेंद्रपाल सिंह सरकारी गाड़ी से जिला मुख्यालय से सर्किल क्षेत्र नजीबाबाद जा रहे थे. सीओ की गाड़ी बिजनौर नजीबाबाद हाईवे पर हनुमत पैदा चौकी के सामने पहुंची. एक कार अचानक से हाईवे पर चढ़ गई और सीओ की सरकारी गाड़ी से टकरा गई.
एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों से बातचीत की. एसपी ने बताया कि इस हादसे में सीओ की गाड़ी में मौजूद सीओ के दो हमराह गनर और ड्राइवर को चोट आई है. दूसरी कार में मौजूद ड्राइवर को चोट आई है. सीओ सहित सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.