बिजनौरः हल्दौर थाना क्षेत्र के जंगल में शुक्रवार को जानवरों का शिकार करने के लिए शिकारियों ने जाल लगा रखा था. इस जाल में कोई अन्य जंगली जानवर तो नहीं फंसा, बल्कि एक भारी-भरकम गुलदार जरूर फंस गया. जाल में फंसे गुलदार को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बमुश्किल गुलदार का घंटों रेस्क्यू करने के बाद पिंजरे में कैद कर लिया है. साथ ही वन विभाग के अफसरों ने अज्ञात शिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
पूरा मामला हल्दौर थाना क्षेत्र के छज्जुपूरा गांव के जंगल का है. यहां पर अज्ञात शिकारी जंगल मे चोरी-छिपे जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए जमीन की तह में लोहेनुमा जाल खटका लगा देते हैं, जिससे आसानी से जंगली सुअर शिकारियों के जाल में फंस जाता है. वहीं, आज शिकारियों के जाल खटके में जंगली सूअर नहीं फंसा, बल्कि भारी-भरकम गुलदार जाल में जरूर फंस गया.