उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों को बॉर्डर पर रोकने की योजना - किसान ट्रैक्टर ट्रालियों से दिल्ली कर रहे कूच

यूपी के बिजनौर जिले से रोजाना सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों से दिल्ली की तरफ कूच कर रहे है. पुलिस के रोकने के बावजूद किसान दिल्ली पहुंच रहे थे. नोडल अफसर एडीजी बीपी जोगदंड ने गंगा बैराज बॉर्डर पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया.

किसानों को बॉर्डर पर रोकने की योजना.
किसानों को बॉर्डर पर रोकने की योजना.

By

Published : Dec 29, 2020, 6:04 PM IST

बिजनौर: किसानों के आंदोलन को देखते हुए योगी सरकार ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. सरकार ने यूपी के आईपीएस अफसरों को जिले का नोडल अफसर बनाकर भेजा है. अफसरों को हिदायत दी गयी है कि किसी भी जिले से किसान दिल्ली बॉर्डर की तरफ न जा पाएं. इसको लेकर आज एडीजी बीपी जोगदंड ने जिले के बैराज बॉर्डर पर पहुंचकर जायजा लिया और पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

नोडल अफसर ने बॉर्डर पर पहुंचकर लिया जायजा

जिले से रोजाना सैकड़ों किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों से दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं. लगातार किसान भारी तादाद में दिल्ली जा रहे थे. पुलिस की रोक के बावजूद भी किसान दिल्ली पहुंच रहे थे. आज जिले के नोडल अफसर एडीजी बीपी जोगदंड ने बिजनौर के गंगा बैराज बॉर्डर पर पहुंचकर जायजा लिया. आज कोई भी किसान दिल्ली की तरफ जाता नहीं दिखाई दिया है.

जिले के नोडल अफसर एडीजी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जिले से किसानों के दिल्ली जाने पर पूरी तरह रोक लगी हुई है. किसी भी किसान को दिल्ली नहीं जाने दिया जाएगा. इसके लिये कल बिजनौर डीएम रमाकांत पांडेय और एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने जिले के बॉर्डर पर जाकर जायजा लिया था. शासन के निर्देश पर बैराज बॉर्डर का आज निरीक्षण किया. किसानों को यहां से ना जाने देने का प्लान बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details