उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: दबंगों ने व्यापारी से मांगी फिरौती, न मिलने पर की फायरिंग - goons fired on businessman house in bijnor

जिले में थाना कोतवाली क्षेत्र के जूता व्यापारी के घर पर कुछ बदमाशों ने जमकर फायरिंग की और बाइक से फरार हो गए. फायरिंग के बाद व्यापारी के परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छान-बीन में जुट गई है.

दबंगों ने व्यापारी के घर पर की फायरिंग

By

Published : May 25, 2019, 7:00 PM IST

बिजनौर:जिले में शुक्रवार रात एक व्यापारी के घर पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की. हमलावर मौके से फरार चल रहे हैं. व्यापारी के परिवार की सूचना पर पहुंची थाना कोतवाली क्षेत्र की पुलिस मामले की छान-बीन में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला...

⦁ 19 मई को जिले के जूता व्यापारी सत्यवीर चौधरी को अज्ञात नंबर से कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली.
⦁ बदमाशों ने व्यापारी से 12 लाख की फिरौती मांगी.
⦁ फिरौती और धमकी को लेकर व्यापारी ने 20 मई को थाने में मुकदमा दर्ज कराया.
⦁ इसी कड़ी में फिरौती न देने की एवज में बाइक पर सवार बदमाशों ने व्यापारी के घर पर फायरिंग कर दी.
⦁ मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी जल्द ही इन अज्ञात बदमाशों को पकड़ने की बात कह रहे हैं.

दबंगों ने व्यापारी के घर पर की फायरिंग

जल्दी ही पुलिस इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी. क्षेत्राधिकारी सहित सर्विलेंस टीम और अन्य टीमों को इन बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाया गया है.

- लक्ष्मी निवास मिश्र, एसपी सिटी, बिजनौर


अज्ञात नंबर से 19 मई को कॉल आई थी. मुझे जान से मारने की धमकी दिया और 12 लाख की फिरौती मांगी. फिरौती न देने पर मेरे घर पर फायरिंग कर दी.

-सत्यवीर चौधरी, जूता व्यापारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details