उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: दावत के बहाने घर बुलाकर दोस्त की कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - नजीबाबाद

पुलिस ने रविवार को एक युवक की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार और मृतक का मोबाइल फोन बरामद हुआ है. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है.

पुलिस ने हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 28, 2019, 9:14 PM IST

बिजनौर: नजीबाबाद थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी के रहने वाले दीपांशु की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने एक नहर से उसका शव बरामद किया था. शव मिलने के बाद पुलिस हत्या की जांच में जुट गई थी. 4 दिन बाद पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाले तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया. अभी इनका एक साथी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

पुलिस ने हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला

  • 19 अप्रैल को मनोज कुमार ने अपने बेटे दीपांशु की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
  • चार दिन बाद पुलिस को एक नहर से मिली थी मनोज की लाश
  • बिजनौर एसपी ने मामले की जांच के लिए पुलिस टीम का गठन किया.
  • तफ्तीश के दौरान पुलिस ने मनोज की हत्या की पुष्टि की.
  • रविवार को हत्या के तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
  • दीपांशु के दोस्त ही निकले उसके हत्यारे

आरोपियों ने कबूला अपना जुर्म

  • दीपांशु की हर्ष, मनीष, शुभम और रितुल से थी गहरी दोस्ती
  • आपस में मामूली कहासुनी के दौरान दीपांशु ने हर्ष की कर दी थी पिटाई
  • हर्ष ने पहले दीपांशु से माफी मांगी और दावत के बहाने उसे अपने घर ले गया
  • परिजनों की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर हर्ष ने फोन करके अपने साथियों को बुलाया
  • चारों ने मिलकर दीपांशु की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और लाश को बोरी में भरकर नहर में फेंक दिया

मृतक दीपांशु के तीन साथियों हर्ष मनीष और शुभम को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि इनका एक साथी रितुल अभी फरार है. आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल और चाकू बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. जल्द ही फरार साथी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-संजीव त्यागी, एसपी बिजनौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details