बिजनौरः लापरवाही और मनमाने ढंग से काम के आरोप में एसपी ने महिला थाने में काफी समय से तैनात उप निरीक्षक मीनाक्षी गुप्ता को निलंबित कर दिया है. थाने में तैनात मीनाक्षी गुप्ता के खिलाफ पुलिस को काफी शिकायतें मिल रही थीं. इन शिकायतों को लेकर एसपी के निर्देश पर सीओ चांदपुर ने सभी शिकायतों की जांच कर उपनिरीक्षक मीनाक्षी गुप्ता द्वारा किए गए सभी कार्यों की जानकारी लिखित में दी थी. इसके बाद एसपी ने मीनाक्षी गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
लापरवाही के मामले में महिला एसएसआई निलंबित - बिजनौर में महिला एसएसआई निलंबित
बिजनौर जिले में लापरवाही की शिकायत मिलने पर महिला उप निरीक्षक की जांच कराई गई. आरोप सही मिलने पर महिला एसएसआई को निलंबित कर दिया गया.
बिजनौर
ये भी पढ़ेंः 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार, आरोपी पर 15 केस हैं दर्ज
ये बोले एसपी
कार्रवाई को लेकर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक मीनाक्षी गुप्ता द्वारा लगातार मनमानी ढंग से लापरवाही से काम किया जा रहा था. जांच कराने पर पता चला कि जो भी तथ्य सामने निकल कर आए हैं, वह सत्य हैं. इसके आधार पर मीनाक्षी गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.