उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: लॉकडाउन की मार, दाने-दाने को हुए मोहताज हुए वन गुर्जर - लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद और उत्तराखंड की सीमा पर बसे वन गुर्जरों के सामने लॉकडाउन के चलते रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. शहरों से दूर जंगलों में रहकर अपना पालन पोषण करने वाले यह लोग राशन डीलर की मनमानी और सरकारी सहायता न मिलने की वजह से दाने-दाने को मोहताज हैं.

agra special story
bijnor special stबिजनौर में वन गुर्जरों के सामने छाया रोजी रोटी का संकट.ory

By

Published : Apr 13, 2020, 8:47 AM IST

बिजनौर:लॉकडाउन के चलते कस्बों और शहरों में रहने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सरकार की ओर से काफी प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन के इन दिनों में वनों में रहकर दूध बेचकर अपना गुजारा करने वाले लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. बिजनौर जनपद के बॉर्डर पर रहने वाले वन गुर्जर दूध बेचकर अपना और अपने परिवार का पेट पाल रहे थे. लॉकडाउन की वजह से अब ये लोग अपना दूध भी नहीं बेच पा रहे हैं.

देखिए यह स्पेशल रिपोर्ट...

बिजनौर और उत्तराखंड के बॉर्डर जिले के वन आरक्षित क्षेत्र में रहने वाले वन गुर्जरों को भूखे रहकर गुजारा करना पड़ रहा है. राशन डीलर द्वारा राशन न दिए की वजह से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है.

हालांकि सरकार की ओर से शहरों, कस्बों और गांवों में लोगों की दिक्कतों को देखते हुए काफी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. वहीं समाजसेवी संस्थाएं भी इस दिशा में काफी प्रयास कर रही हैं, लेकिन दूर जंगलों में रहकर अपना पालन पोषण करने वाले यह लोग राशन डीलर की मनमानी और सरकारी सहायता न मिलने की वजह से दाने-दाने को मोहताज हैं.

बिजनौर पुलिस ने 14 लोगों के किया आइसोलेट, निजामुद्दीन मरकज से था संबंध

लॉकडाउन के पहले ये वन गुर्जर मिठाई और खाने-पीने की जगहों पर अपने दूध की सप्लाई करते थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण ढाबों और दुकानों के बंद होने के कारण इनका दूध नहीं बिक पा रहा, जिससे इन वन गुर्जरों के परिवार काफी परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details