उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: तलाकशुदा पत्नी ने ससुरालियों पर लगाया गंभीर आरोप - बिजनौर खबर

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक तलाकशुदा महिला ने ससुराल वालों से तंग आकर अपने पति पर हत्या के षड्यंत्र का आरोप लगाया है. वहीं पीड़िता एसपी ऑफिस पहुंचकर अपने इंसाफ के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है.

कान्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 30, 2019, 8:47 PM IST

बिजनौर: जनपद में एक तलाकशुदा महिला ने ससुराल वालों पर गम्भीर आरोप लगाया है. महिला के पति ने अपने साले पर आरोप लगाया है कि उसने मेरे ऊपर गोली चलाई है. इसी मामले को लेकर महिला एसपी ऑफिस पहुंची. जहां उसने पुलिस से मिलकर अपने पति द्वारा लगाए झूठे आरोप के इंसाफ की गुहार की मांग की है.

मामले की जानकारी देती पीड़िता.
पीड़िता पर लगा झूठा आरोप
पीड़िता का पति आसिफ चाहशीरी मोहल्ले का रहने वाला है. पीड़िता और उसके पति का आपसी विवाद होने पर 307 का मुकदमा चल रहा था. पीड़िता का आरोप है कि मुकदमे से बचने के लिए आसिफ ने अपने परिवार के साथ मिलकर अपने ऊपर हमला करके मुझे और मेरे भाइयों को फंसाने का षड्यंत्र रचा है. इसको लेकर पीड़ित महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधिकारी से इंसाफ की गुहार लगाई है.

जिसको लेकर महिला और उसके पति सहित ससुराल वालों में काफी समय से विवाद चलता आ रहा था. वहीं पीड़िता के मना करने पर उसके पति आसिफ ने उसके घर आकर उसे तलाक दे दिया था और उसे किसी मामले में फसाने की धमकी भी देता था.


दहेज लोभियों से परेशान हुई महिला
पीड़िता की शादी 15 अप्रैल 2018 को मोहम्मद आसिफ के साथ हुई थी. पीड़िता के परिजनों ने ससुराल वालों को दहेज में कार तथा गृहस्थी के सामान भी दिए थे. महिला का आरोप है कि उसका शराबी पति दोस्तों को घर पर बुलाकर शराब पीता था और उसे भी पीने के लिए जबरदस्ती करता था और न पीने पर उसपर अत्याचार करता था.


इसे भी पढ़ें:- बिजनौर: डबल मर्डर के आरोपी का टिक टॉक वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details