बिजनौर: सीएम योगी के आदेशानुसार प्रशासन ने जिले में फंसे मजदूरों को मूल जनपद भेजने की कवायद शुरू कर दी है. इसी के तहत गुरुवार को दो रोडवेज बसों के जरिए कुल 43 लोगों को राजस्थान के भरतपुर के लिए रवाना किया गया.
सीएम योगी के फैसले के बाद जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन के बाद प्रशासन की निगरानी में मजदूरों को रोडवेज बसों के जरिए मूल जनपद भेजा जाएगा.