उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: दो बसों के जरिए 43 मजदूरों को भेजा गया राजस्थान

बिजनौर जिले में जनसुनवाई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद जिला प्रशासन ने अन्य राज्यों के मजदूरों के भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. गुरुवार को जिले से 43 मजदूरों को राजस्थान के लिए रवाना किया गया.

bijnor district administration.
मूल जनपद लौट रहे मजदूर.

By

Published : May 7, 2020, 7:20 PM IST

बिजनौर: सीएम योगी के आदेशानुसार प्रशासन ने जिले में फंसे मजदूरों को मूल जनपद भेजने की कवायद शुरू कर दी है. इसी के तहत गुरुवार को दो रोडवेज बसों के जरिए कुल 43 लोगों को राजस्थान के भरतपुर के लिए रवाना किया गया.

सीएम योगी के फैसले के बाद जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन के बाद प्रशासन की निगरानी में मजदूरों को रोडवेज बसों के जरिए मूल जनपद भेजा जाएगा.

बिजनौर डीआरएम ने बताया कि गुरुवार को राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले 73 मजदूरों को भेजने की कवायद शुरू कर दी गई, जिनमें से 43 मजदूरों को राजस्थान भेज दिया गया.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के मामले को लेकर डीआरएम ने कहा कि सभी मजदूरों को कई बार सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर समझा दिया गया है. बावजूद इसके कुछ मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आश्रय स्थल पर नहीं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details