उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में छात्र का मिला शव, हत्या-आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस ?

यूपी के बिजनौर जिले में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र का शव रस्सी से लटकता मिलने पर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच में जुटी है. वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है.

परिजन.
परिजन.

By

Published : Aug 17, 2020, 7:07 PM IST

बिजनौर:चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव तखतपुर इलाके से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां छात्र का शव रस्सी से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया और परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

दरअसल, पूरा मामला जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव तखतपुर इलाके का है, जहां कच्चे रास्ते पर खेत में बने भूसे के कच्चे मकान की खूंटी पर छात्र का शव लटकता दिखा, जिसे देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शव जलीलपुर निवासी सचिन कुमार का बताया जा रहा है. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.

इसे भी पढ़ें-बिजनौर: प्लॉट की लालच में युवती ने की अपने पूर्व प्रेमी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details