बिजनौर:चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव तखतपुर इलाके से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां छात्र का शव रस्सी से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया और परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
दरअसल, पूरा मामला जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव तखतपुर इलाके का है, जहां कच्चे रास्ते पर खेत में बने भूसे के कच्चे मकान की खूंटी पर छात्र का शव लटकता दिखा, जिसे देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.