बिजनौरः थाना स्योहारा क्षेत्र के गांव फैजुल्लापुर में 18 दिन पहले गायब हुए बच्चे का शव तालाब से मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई. बच्चे का शव पास के ही एक तालाब से मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं बच्चे के घर वालों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
गांव फैजुल्लापुर में डेढ़ साल का बच्चा मोहम्मद शाद अपने घर से 18 दिन पहले गायब हो गया था. बच्चे के परिजनों ने काफी ढूंढ़ने का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद बच्चे के पिता नौशाद ने गुमशुदगी की रिपोर्ट स्योहारा थाना मे दर्ज कराई थी. रविवार को अचानक गांव के तालाब में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया.