बिजनौर: कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा सहारनपुर से चलकर आज बिजनौर पहुंची. कांग्रेस यूपी में जनता को जोड़ने के लिए इस यात्रा को निकल रही है. इस यात्रा का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज किसान गन्ने के पेमेंट को लेकर परेशान है. जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि किसानों के गन्ने का पेमेंट 14 दिनों में किया जाएगा. इसके बावजूद भी किसानों को समय से गन्ने का पेमेंट नहीं मिल रहा है.
साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि संसद में जो स्मोक बम द्वारा हमला किया गया है, यह कोई आतंकी हमला नहीं है. यह उन बेरोजगारों द्वारा सरकार को चेतना के लिए स्मोक बम का इस्तेमाल किया गया है. जिससे कि यह पता चल सके कि यहां का युवा अभी भी बेरोजगार है.
अजय राय ने कहा कि बेरोजगारी का यह आलम है कि आज नौजवान स्विग्गी, जोमैटो जैसे जगह पर नौकरी कर रहा है. 8 से 9 घंटे बेरोजगारी में मोबाइल को चल रहा है. अजय राय ने कहा कि जाट समाज का असली अपमान साक्षी मालिक का संन्यास लेना है.