बिजनौर: थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में घरेलू विवाद में एक भाई ने अपने सगे भाई को गोली मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने घायल भाई की तहरीर पर गोली चलाने वाले भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
घरेलू विवाद में भाई ने भाई पर चलाई गोली - Bijnor SP Dr. Dharamvir Singh
बिजनौर के थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में रुपए के विवाद में भाई ने अपने ही भाई को गोली मार दी. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बिजनौर के थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के चाहशीरी मोहल्ले में सोमवार को स्थानीय निवासी खुर्रम ने अपने भाई साहिल को गोली मार दी. पूरी वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वीडियो में आरोपी बंदूक से अपने भाई के ऊपर फायर करता हुआ नजर आ रहा है. घटना में साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के मुताबिक रुपए को लेकर दोनों भाईयों में विवाद हुआ था, जिसमें एक भाई ने अपने ही भाई को गोली मार दी. पीड़ित की तहरीर पर आरोपी भाई के खिलाफ हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर उसे पकड़ने की कवायद शुरू कर दी गई है. अस्पताल के डॉक्टर राम कुमार ने बताया कि साहिल नाम के युवक को छर्रे लगे हुए हैं. अब उसकी हालत ठीक है, बाकी इलाज किया जा रहा है.
पुलिस ने दी जानकारी
गोलीकांड को लेकर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि रुपए के विवाद में भाई ने भाई के ऊपर बंदूक से फायरिंग की है. घायल व्यक्ति की हालत अब ठीक बताई जा रही है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर गोली चलाने वाले भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.