उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: डबल मर्डर केस के 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी के बिजनौर जिले में बुधवार को हुए डबल मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से अवैध शस्त्र मिले हैं.

एसपी संजीव त्यागी.
एसपी संजीव त्यागी.

By

Published : Jul 31, 2020, 6:08 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 2:46 PM IST

बिजनौर:जनपद के धामपुर क्षेत्र में 2 दिन पहले कुत्ते की खरीद-फरोख्त को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई. इस दौरान चली गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस घटना के बाद से पुलिस मौके पर पहुंचकर हत्या आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डबल मर्डर के तीन आरोपियों को अवैध शस्त्रों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के गांव पांडली मांडू में 2 दिन पहले कुत्ते की खरीद-फरोख्त को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसके बाद दोनों तरफ से हुई फायरिंग में गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 लोग घायल हो गए थे, जिन्हें उपचार के लिए मेरठ रेफर किया गया था. वहीं धामपुर पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए डबल मर्डर के तीन आरोपी सुनील, सुलभ और अमीचंद को अवैध शस्त्रों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते एसपी संजीव त्यागी.

एसपी संजीव त्यागी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि धामपुर थाना क्षेत्र के पांडली मांडू में 2 दिन पहले कुत्ते की खरीद-फरोख्त को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया था. इस दौरान गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गई. एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि दोनों पक्षों में पहले से ही रंजिश चली आ रही है. वहीं पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें-बिजनौर: प्लॉट की लालच में युवती ने की अपने पूर्व प्रेमी हत्या

Last Updated : Aug 19, 2020, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details