बिजनौर : कोविड-19 महामारी के बाद सोमवार को संसद भवन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट प्रस्तुत करते हुए 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही है. इस बात को लेकर किसानों का कहना है कि इससे पहले भी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कह रही थी, लेकिन अभी तक किसानों की आय न तो दुगनी हुई है न ही आगे दोगुनी होगी. किसानों का आरोप है कि जब तक किसान आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होगा, तब तक उसकी आय दोगुनी नहीं हो सकती.
वित्त मंत्री ने एमएसपी मूल्य को लेकर कही ये बात
वित्त मंत्री ने बजट में एमएसपी मूल्य को लेकर कहा कि यह डेढ़ गुना हो गया है. किसानों का कहना है कि सरकार भले ही एमएसपी मूल्य बढ़ाने की बात कह रही हो, लेकिन जब किसानों का धान 1800 की जगह 800 रुपये में खरीदा जा रहा है, तो कैसे किसानों की आय दोगुनी होगी. किसानों ने कहा कि यह सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर पहले भी झूठ बोलती रही है और अब भी झूठ बोल रही है. किसानों का आरोप है कि सरकार केवल अडानी, अंबानी के लिए गोदाम भरने का काम कर रही है.
इश बार धान की खरीद बढ़कर 1 लाख 45 हजार हुई