बिजनौर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के चांदपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान ने जोरदार स्वागत किया. चांदपुर में संगठन सृजन अभियान, कार्यकर्ता सम्मेलन और जनसभा को अजय लल्लू ने संबोधित किया. चांदपुर के मुगल गार्डन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को सुनने के लिए काफी लोग पहुंचे थे. सम्मेलन में अजय कुमार लल्लू कृषि कानून को लेकर सरकार पर जमकर बरसे.
अजय कुमार लल्लू बोले, कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है - कृषि कानून
बिजनौर के चांदपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे अजय लल्लू ने कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है, मैं राकेश टिकैत से भी गाजीपुर बॉर्डर पर मिला हूं और उन्हें पूरा भरोसा दिलाया है कि कांग्रेस उनके साथ है.
बिजनौर में अजय कुमार लल्लू
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कृषि कानून का सबसे पहले विरोध करने वाली कांग्रेस ही है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई हजार गिरफ्तारियां दी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक काले कानूनों का विरोध करती चली आ रही है. किसानों को डरने की जरूरत नहीं है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है.