बिजनौर में मिले 18 नए कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 67 - कोरोनावायरस ताजा अपडेट
बिजनौर जिले में बीती रात 18 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इस प्रकार जिले में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है. मरीजों को इलाज के लिए मुरादाबाद भेज दिया गया है.
इलाके किए गए सील
बिजनौर:जनपद में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिले में बीती रात 18 नए कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं एक ही दिन में 18 संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने क्षेत्र के 250 मीटर के दायरे को पूरी तरह सील कर दिया गया है और क्षेत्र को सैनिटाइज कराया जा रहा है.