उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिये कौन हैं गीतिका श्रीवास्तव, जो पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग की कमान संभालेंगी

भारत सरकार ने 29 अगस्त को एक बड़ी घोषणा की. केंद्र सरकार ने आजादी के बाद पहली बार पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग की जिम्मेदारी एक महिला अधिकारी गीतिका श्रीवास्तव को सौंपी है. आइए जानते हैं इनके बारे में...

IFS officer Geetika Srivastava
IFS officer Geetika Srivastava

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 5:39 PM IST

बस्तीःपाकिस्तान केइस्लामाबाद मेंभारतीय उच्चायोग की कमान बस्ती की बेटी गीतिका श्रीवास्तव को मिलने के बाद से दुनियाभर में इसकी चर्चा है. गीतिका श्रीवास्तव पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग की कमान संभालने वाली पहली महिला आईएफएस अधिकारी हैं. वह इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग की चार्ज डी अफेयर्स यानी सीडीए होंगी.

बता दें कि गीतिका श्रीवास्तव 2005 बैच की आईएफएस अफसर हैं. उन्होंने 2001 में किसान डिग्री कॉलेज (केडीसी) से कंप्यूटर साइंस में बीएससी की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद जेएनयू से 2003 में अर्थशास्त्र से पीजी किया. इसी वर्ष उन्होंने एमफिल में भी एडमिशन लिया और पढ़ाई के दौरान ही 2005 में प्रथम प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली. उनका चयन आईएएस कैडर के लिए हुआ था. लेकिन उन्होंने आईएफएस चुना. गीतिका की पहली पोस्टिंग बीजिंग में हुई थी. वर्तमान में गीतिका संयुक्त सचिव इंडो पैस्फिक के पद पर कार्यरत हैं. गीतिका को हिंदी अंग्रेजी के अलावा चाइनीज और बांग्लादेश की भाषा भी आती है. गीतिका के भाई गौरव भी कोलकाता में आईपीएस अधिकारी हैं.

गीतिका श्रीवास्तव का परिवार बस्ती के जेल रोड स्थित राजपूत कॉलोनी में रहता है. पिता जीपी श्रीवास्तव रिटायर्ड बैंक अधिकारी हैं. बेटी गीतिका श्रीवास्तव को इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग की कमान मिलने की उपलब्धि से उनके माता-पिता काफी खुश हैं. पिता जीपी श्रीवास्तव और मां गीता श्रीवास्तव का कहना है कि बेटी को देश सेवा करते हुए देखना गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि करीब पांच दिन पूर्व उन्हें बेटी के पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के प्रभारी बनने की जानकारी मिली.

गौरतलब है कि गीतिका श्रीवास्तव विदेशी भाषा सीखने की ट्रेनिंग में चीनी भाषा मंदारिन सीखी थी. 2007 से 2009 के बीच गीतिका श्रीवास्तव बीजिंग स्थिति भारतीय दूतावास में जूनियर राजनयिक के तौर पर काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वह कोलकाता स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस में भी सेवा दे चुकी हैं. गीतिका श्रीवास्तव विदेश मंत्रालय में इंडियन ओसियन रीजनल डिविजनल में निदेशक के पद पर भी रही हैं.

ये भी पढ़ेंःIndo Pak relation : गीतिका श्रीवास्तव इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग की प्रभारी नियुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details