बस्ती: पुलिस ने एक ऐसे टिकट हैकर गैंग को पकड़ा है, जो आईआरसीटीसी सॉफ्टवेयर को ही हैक कर तत्काल टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग करता था. एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि ई-टिकट का सॉफ्टवेयर बनवा कर यूट्यूब के जरिए बेचने वाले गिरोह की तलाश काफी दिनों से की जा रही थी. कुछ साल पहले सीबीआई ने भी इस गैंग को पकड़ कर जेल भेजा था.
- पुलिस की गिरफ्त में आया गैंग आईआरसीटीसी के सॉफ्टवेयर को पहले हैक करता था.
- इस सॉफ्टवेयर को हैकर यूट्यूब पर रेडबुल तथा आईबॉल नाम से बेचते थे.
- इस गैंग में शनि राय, सौरभ राय और मोइनुल हक पकड़े गए हैं.
- मास्टरमाइंड शमशेर आलम और अभय प्रताप अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
- ये सभी आरोपी अभी तक 1000 फर्जी आईआरसीटीसी आईडी खरीद फरोख्त कर चुके हैं.
- पुलिस ने इनमें से कुल 300 से अधिक आईआरसीटीसी आईडी जब्त की है.