उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: हाइटेंशन तार की चपेट में आने से कथा सुन रहे लोग झुलसे, सांसद ने मदद का दिया आश्वासन

लालगंज थाना क्षेत्र के दुबौली खुर्द गांव में हवन कर रहे लोगों के ऊपर हाइटेंशन तार टूटकर गिर पड़ा. इससे 30 से अधिक लोग करंट की चपेट में आने से झुलस गए. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मरीजों का हालचाल पूछते बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी

By

Published : Feb 25, 2019, 5:12 AM IST

बस्ती: लालगंज थाना क्षेत्र के दुबौली खुर्द गांव में उस समय भक्तिमय माहौल भयमय हो गया, जब अचानक हवन कर रहे लोगों के उपर हाईटेंशन तार टूट कर गिर पड़ा. इससे, कथा मे शामिल 30 से 40 ग्रामीण करंट की चपेट मे आ गये और जमीन पर गिर पड़े. चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हाइटेंशन तार की चपेट में आने से कथा सुन रहे लोग झुलसे

स्थानीय लोगों ने तत्कालघटना की सूचनापुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने 20 घायलों को लालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रमें भर्ती कराया. जबकि, करंट में झुलसे अन्य लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक लड़की की हालत गंभीर देखते हुये डाक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिये रेफर कर दिया है.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी मरीजों का हालचाल लेने जिला अस्पताल पहुंचे. सांसद ने कहा कि डाक्टरोंके मुताबिक सभी घायलों की स्थिति ठीक है. घायलों को नियमानुसार मदद के लियेबिजली विभाग कोकहा गया है. जिला प्रशासन ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details